वर्तमान व पूर्व चेयरमैन के गुटीय झगड़े को लेकर नपा बजट लटका

संवाद सूत्र, मालदा : वर्तमान चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन के गुटीय झगड़े को लेकर नगरपालिका में तृणमूल संचा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:05 PM (IST)
वर्तमान व पूर्व चेयरमैन के गुटीय झगड़े को लेकर नपा बजट लटका
वर्तमान व पूर्व चेयरमैन के गुटीय झगड़े को लेकर नपा बजट लटका

संवाद सूत्र, मालदा : वर्तमान चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन के गुटीय झगड़े को लेकर नगरपालिका में तृणमूल संचालित पुराना मालदा नगरपालिका बजट पेश नहीं कर सका। सोमवार को बजट प्रस्ताव रखना था, लेकिन 20 पार्षदों में केवल छह पार्षद उपस्थित थे। इस वजह से बजट पारित नहीं हो सका। इस विषय को लेकर जिला तृणमूल नेतृत्व दुविधा की स्थिति में है। 2014 के नगरपालिका चुनाव में पुराना मालदा नगरपालिका में तत्कालीन चेयरमैन विभूति भूषण घोष को सामने रखकर तृणमूल कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरा, लेकिन विभूति भूषण घोष के पराजित होने से कार्तिक घोष चेयरमैन बनें। उस समय तृणमूल 20सीटों में से 10 सीटों पर विजयी हुई, बाकी दस सीटें विरोधियों को मिली। बाद में और चार पार्षद तृणमूल में शामिल हो गये। इस वजह से तृणमूल को बहुमत मिल गया। हाल ही में मुकुल राय के मालदा सफर के दौरान बैठक में वर्तमान चेयरमैन कार्तिक घोष के विरुद्ध बहुमत वाले पार्षदों को लेकर पूर्व चेयरमैन व पुराना मालदा टाउन तृणमूल अध्यक्ष ने रोष व्यक्त किया। विभूति भूषण ने बताया कि गत एक वर्ष से वर्तमान चेयरमैन पार्टी पार्षदों को जानकारी दिए बिना मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। अपने घनिष्ठ लोगों को काम दिला रहे हैं। नगरपालिका में पक्षपात हो रहा है। बार-बार पार्टी पार्षदों से यह शिकायत मिल रही है। चेयरमैन को सतर्क किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। राज्य नेतृत्व को इस संबंध में जानकारी दी गई है। चेयरमैन के कामकाज का विरोध करने के कारण ही संभव है पार्टी पार्षदों ने बजट का बहिष्कार किया है। इस संबंध में वर्तमान चेयरमैन कार्तिक घोष ने बताया कि क्षेत्र का विकास करना पार्षदों का काम है, यदि कोई विकास में भाग नहीं लेता है तो कुछ कहने का नहीं है। बजट पास नहीं होने पर विकास कार्य ठप हो जाएगा। इसके लिए कौन कहां रोष व्यक्त किया इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इस विषय को लेकर जिला तृणमूल नेतृत्व दुविधा में पड़ गई है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी