दिनहाटा नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी खड़े करेगी 16 प्रत्याशी

संवाद सूत्र, दिनहाटा : आगामी नगरपालिका चुनाव में दिनहाटा के 16 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

By Edited By: Publish:Thu, 12 Feb 2015 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 12 Feb 2015 05:54 PM (IST)
दिनहाटा नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी खड़े करेगी 16 प्रत्याशी

संवाद सूत्र, दिनहाटा : आगामी नगरपालिका चुनाव में दिनहाटा के 16 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी खड़े करेगी। दल के कूचबिहार जिले के अमिताभ देवनाथ ने बताया कि नगरपालिका चुनाव में कूचबिहार जिले के सभी नगरपालिका चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। आप नेता अमिताभ देवनाथ ने बताया कि कूचबिहार नगरपालिका के 20 सीटों के लिए प्रत्याशी देने के अलावा दिनहाटा नगरपालिका के 16 सीटों के लिए प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। आप के कूचबिहार जिले के यह नेता ने बताया कि हाल ही दिल्ली विधान सभा चुनाव में 70 सीटों में अकेले 67 सीटें मिली। चुनाव में अन्य राजनीतिक दल साफ हो गया है। अमिताभ देवनाथ ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में देश में नया सूर्य का उदय हुआ है। दिल्ली विधान सभा पर कब्जा करने के बाद अब आम लोगों के हित में जल्द ही भ्रष्टाचार मुक्त एक नये भारत का उत्थान होगा। उन्होंने बताया कि दिनहाटा सहित पूरे कूचबिहार जिला इसके अछूता नहीं होगा। दल के सूप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दल आगे चलने के साथ-साथ आगामी नगरपालिका के चुनाव में भ्रष्टाचार मुक्त नगरपालिका गठन करने के लिए दिनहाटा सहित कूचबिहार जिले के चार नगरपालिका चुनाव में पार्टी भाग लेगी। आगामी रविवार को दिनहाटा में दल के आपातकालीन सभा आयोजित होने जा रहा है। दिनहाटा में आयोजित होने वाली इस सभा में दल के विभिन्न वार्ड कमेटी गठन की प्रक्रिया को लेकर बातचीत होगी। दिनहाटा सहित कूचबिहार जिले के चार नगरपालिका चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप प्रत्याशी देने पर आगामी चुनाव में वोट बॉक्स में व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

फोटो

chat bot
आपका साथी