पंचानन बर्मा विवि की नियुक्ति परीक्षा रद

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:33 PM (IST)
पंचानन बर्मा विवि की नियुक्ति परीक्षा रद

संवाद सहयोगी, कूचबिहार : ठाकुर पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के जूनियर सहायक और जूनियर पिउन के पदों पर नियुक्ति में हुई धांधली और भाई भतीजावाद के आरोपों की पुष्टि करते हुए कुलपति ने परीक्षा को रद कर दिया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता में बोलते हुए कुलपति इंद्रजीत राय ने बताया कि भाई भतीजावाद का आरोप गलत है। हालांकि परीक्षा में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई है जिसके चलते उन्होंने परीक्षा को रद कर दिया है। चूंकि नियुक्ति परीक्षा के बारे में केवल एक दैनिक अंग्रेजी अखबार में ही विज्ञापन दिया गया था। इसलिए बहुत से योग्य अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गए हैं। इसलिए अब दोबारा परीक्षा के आयोजन के लिए सरकारी नियमानुसार बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी व नेपाली अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे। कुलपति ने कहा कि उन्होंने इस बारे में शिक्षा मंत्री को अवगत कराएंगे। वहीं, इस रोज परीक्षा रद किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए फाब्ला नेता उदयन गुहा ने कहा कि उन्होंने आरोप लगाया था कि परीक्षा में रवींद्र नाथ घोष के सगे संबंधी को नौकरी दिलाने का प्रयास किया गया था। इसलिए उनकी पार्टी ने परीक्षा को रद किए जाने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी