अंडाल में दूर होगी पानी की समस्या

जागरण संवाददाता दुर्गापुर अंडाल ब्लॉक के मदनपुर अंडाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:13 AM (IST)
अंडाल में दूर होगी पानी की समस्या
अंडाल में दूर होगी पानी की समस्या

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : अंडाल ब्लॉक के मदनपुर, अंडाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर है। मदनपुर पंचायत के अधिकांश इलाकों में अब तक पाइपलाइन नहीं पहुंचा है। इससे जनता को परेशानी होती है। काफी समय से इन इलाके के लोग पानी की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब रानीगंज के विधायक रूनू दत्ता ने पेयजल समस्या की मांग को उठाया है। गुरुवार को उन्होंने पीएचईडी के सहायक अभियंता को पत्र दिया एवं जल्द पाइपलाइन देने की मांग की है।

अंडाल के मदनपुर पंचायत के बारह नंबर डंगाल, बासका रोड, दास पाड़ा, बाउरी पाड़ा, श्रीपल्ली, सुभाषनगर, सारदा पल्ली के अलावा रामप्रसादपुर पंचायत के रिक्शा डंगाल, सुकांतपल्ली, आश्रम पल्ली एवं अंडाल पंचायत के तेरह नंबर डंगाल में पाइपलाइन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्षो से अन्य इलाकों में पाइपलाइन पहुंची है, जिसके माध्यम से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इस क्षेत्र के लोग कष्ट में दिन गुजार रहे हैं। वहीं संकरा गांव, थाना रोड, उखड़ा, काजोड़ा में पाइपलाइन रहने के बावजूद भी नियमित वहां पानी नहीं पहुंचता, जिसके लिए विभाग को ध्यान देना चाहिए। अगर जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो हमलोग आंदोलन करने को विवश होंगे। मौके पर अशोक सिंह, राजेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी