डीओ की आड़ में कोयला चोरी से लाल हो रहे कांटा बाबू

जामुड़िया सीबीआइ दबिश के बाद भले ही अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लग गया है लेकिन डी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:26 PM (IST)
डीओ की आड़ में कोयला चोरी से लाल हो रहे कांटा बाबू
डीओ की आड़ में कोयला चोरी से लाल हो रहे कांटा बाबू

जामुड़िया : सीबीआइ दबिश के बाद भले ही अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लग गया है, लेकिन डीओ की आड़ में वर्तमान समय में भी अवैध रूप से ईसीएल से कोयला चोरी जारी है। ईसीएल के सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट, केंदा एरिया, सालानपुर एरिया से वर्तमान समय में कोयला डीओ के माध्यम से चलनेवाले कोयला के इस अवैध कार्य में कांटा बाबू, सुरक्षा कर्मियों आदि सभी की मिलीभगत से इस कारोबार को अंजाम दिया जाता है। कोयले की इस काली कमाई से कांटा बाबू लाल हो रहे हैं। डीओ के नाम पर प्रति हाइवा डंपर व ट्रक पर तीन से पांच टन कोयला ओवरलोड ले जाया जाता है। नौ अगस्त को सीआइएसएफ ने चौरंगी मोड़ से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक पर कागजात से अधिक लदे ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में केंदा एरिया की छोरा कोलियरी से कोयला लादा गया था। सूत्रों के अनुसार चोरी होने के कारण कोयला के कमी की भरपाई कोयला स्टाक नापने के दौरान काली मिट्टी, ईट पत्थर आदि कोयला में मिलावट कर की जाती है। एचएमएस के राज्य सचिव उदीप सिंह ने कहा कि सभी की संलिप्तता से डीओ की आड़ में अवैध रूप से कोयला चोरी का धंधा सरेआम जारी है। डीओ के नाम पर ईसीएल के कोयला की चोरी से न केवल केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इससे ईसीएल को भी करोड़ों का नुकसान होता है।

वर्जन :

इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। अगर कहीं से किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

आरके श्रीवास्तव, सोनपुर बाजारी एरिया मुख्य महाप्रबंधक

chat bot
आपका साथी