दुर्गापुर में पाइपगन के साथ धराया इंजीनियरिग का छात्र

दुर्गापुर शहर के न्यूटाउन थाना की पुलिस ने अमरावती इलाके से मंगलवार की रात दो युवकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:40 AM (IST)
दुर्गापुर में पाइपगन के साथ धराया इंजीनियरिग का छात्र
दुर्गापुर में पाइपगन के साथ धराया इंजीनियरिग का छात्र

दुर्गापुर : शहर के न्यूटाउन थाना की पुलिस ने अमरावती इलाके से मंगलवार की रात दो युवकों को पाइपगन व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें एक इंजीनियरिग कॉलेज का छात्र भी है। बुधवार को उन्हें दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका नामंजूर हो गई एवं पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस इन्हें रिमांड में पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी। इनके पास से चार राउंड कारतूस भी बरामद हुआ। सोहम चटर्जी एमएएमसी के बी-वन का निवासी है, जो फुलझड़ इलाके के एक इंजीनियरिग कॉलेज में चतुर्थ वर्ष का छात्र है। वहीं नयन फुलझड़ अमरावती इलाके का निवासी है।

अनुमान किया जा रहा है कि ये लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। जिसके लिए एक सुनसान इलाके में मंगलवार की रात एकत्र हुए थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। सोहम काफी मेधावी छात्र था, माध्यमिक की परीक्षा में उसे 92 फीसद अंक एवं उच्च माध्यमिक में 89 फीसद अंक मिला था। जिसके बाद वह इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहा था। कैसे वह अपराध में शामिल हो गया, इसका भी पता पुलिस लगा रही है। पुलिस का कहना है कि ये लोग पहले भी आग्नेयास्त्र के बल पर लोगों से लूट करते थे। अब ये लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के प्रयास में लगे हुए थे। पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर आग्नेयास्त्र के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रिमांड पर लेकर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी