राजनीतिक दलों की मांगों से रूबरू हुए विशेष पर्यवेक्षक

जागरण संवाददाता, आसनसोल: लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दूबे शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 01:12 AM (IST)
राजनीतिक दलों की मांगों से रूबरू हुए विशेष पर्यवेक्षक
राजनीतिक दलों की मांगों से रूबरू हुए विशेष पर्यवेक्षक

जागरण संवाददाता, आसनसोल: लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दूबे शनिवार को आसनसोल पहुंचे। पोलो मैदान में हेलीकाप्टर से उतरने के दौरान डीएम शशांक सेठी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद वह एडीडीए गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा की ओर से प्रशांत चक्रवर्ती, माकपा की ओर से पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, फाब्ला के भवानी आचार्य, टीएमसी के कर्नल दीप्तांशु चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक के पश्चात कर्नल दीप्तांशु ने कहा कि पुलिस का एक अंश निष्क्रिय हो गया है इसकी शिकायत की गई है। भाजपा ने संवेदनशील बूथों को लेकर अपनी बातें रखी। माकपा ने भी रूट मार्च व केंद्रीय सुरक्षा बल को बूथ पर भेजने को लेकर अपनी बातें रखी।

chat bot
आपका साथी