बीएमसीएच में शिशु की मौत

व‌र्द्धमान : व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों पर फिर से एक बार लापरवाही का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 03:14 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 03:14 AM (IST)
बीएमसीएच में शिशु की मौत
बीएमसीएच में शिशु की मौत

व‌र्द्धमान : व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों पर फिर से एक बार लापरवाही का आरोप लगा है। सोमवार अस्पताल प्रांगण में ही एक शिशु कन्या की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिशु की मौत को लेकर परिवार वालों ने डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है।

बीएमसीएच में मंगलकोट थाना के मनोहरपुर गांव निवासी एक ढाई वर्ष की शिशु कन्या का इलाज चल रहा था। सोमवार को उसके स्वस्थ होने की बात कहकर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। छुट्टी के बाद परिवार वाले अस्पताल प्रांगण में ही थे, तभी अचानक वह अस्वस्थ हो गई एवं डॉक्टर के पास जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक घंटा के दरम्यान ही कैसे मौत हो गई। उसके दादा मंसूर शेख ने कहा कि रविवार को वह घर पर थी, तभी ट्रैक्टर के एक लोहा का सामान उसके शरीर पर गिर गया था। इस कारण उसे बीएमसीएच में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टर ने फोटो के साथ-साथ अन्य जांच भी किया था। उसकी हालत सही बताकर सोमवार की सुबह तकरीबन ग्यारह बजे उसे छुट्टी दे दी। हमलोग इंडोर विभाग से निकलकर एक बार आउटडोर विभाग में जांच के लिए जा रहे थे, तभी वह पूरी तरह अस्वस्थ हो गई एवं डॉक्टर के पास जाने पर मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जब वह स्वस्थ नहीं हुई तो कैसे डॉक्टर छोड़ दिया। डॉक्टर की लापरवाही में ही मासूम की जान गई है। अस्पताल प्रबंधन को मामले की जांच करनी चाहिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. उत्पल दां ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी