दुर्गापुर से पुरी के लिए चलेगी एसबीएसटीसी की एसी बस

जागरण संवाददाता दुर्गापुर दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) दुर्गापुर से पुरी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:14 PM (IST)
दुर्गापुर से पुरी के लिए चलेगी एसबीएसटीसी की एसी बस
दुर्गापुर से पुरी के लिए चलेगी एसबीएसटीसी की एसी बस

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) दुर्गापुर से पुरी के लिए वातानुकूलित (एसी) बस सेवा शुरू करने का मन बनाया है। 17 अक्टूबर से यह सेवा प्रभावी होगी। शाम में बस पूरी के लिए सिटी सेंटर बस पड़ाव से रवाना होगी। उसी दिन पुरी से भी बस दुर्गापुर के लिए रवाना होगी। एसबीएसटीसी की ओर से तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बस का किराया प्रति व्यक्ति 1018 रुपये रखा गया है। बस सेवा का उद्घाटन एसबीएसटीसी के चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु करेंगे।

वर्तमान समय में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सामान्य नहीं हुआ है। कोरोना महामारी के समय लोग ज्यादा दूर भी घूमना नहीं जाना चाहते है। लेकिन पुरी हमेशा से ही बंगाल के लोगों का पसंद रहा है। पुरी जाने के लिए हावड़ा एवं आसनसोल से ट्रेन का परिचालन होता था।

बंगाली पर्यटन स्थल घूमना बहुत पसंद करते है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले छह माह से कोई लोग घूमने के लिए भी नहीं निकले। अब स्थिति में सुधार हो रहा है, सब कुछ धीरे-धीरे खुल रहा है। अब लोग बाहर घूमने भी जाना चाहते है। लोगों की इच्छा को देखते हुए बस का परिचालन शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी