किराया विवाद में मारपीट, टैक्सी-ऑटो परिचालन ठप

आसनसोल : आसनसोल स्टेशन परिसर से यात्री को ले जाने को लेकर निजी कारवालों के साथ टैक्सी एवं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 08:04 PM (IST)
किराया विवाद में मारपीट, टैक्सी-ऑटो परिचालन ठप
किराया विवाद में मारपीट, टैक्सी-ऑटो परिचालन ठप

आसनसोल : आसनसोल स्टेशन परिसर से यात्री को ले जाने को लेकर निजी कारवालों के साथ टैक्सी एवं ऑटो चालकों के साथ विवाद एवं मारपीट के बाद स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड से टैक्सी एवं ऑटो का परिचालन बंद कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक यूनियन नेता विवाद मिटाने का प्रयास कर रहे थे। टैक्सी चालकों का कहना है कि निजी कार वालों का मनोबल काफी बढ़ गया है, वे लोग अक्सरहां मारपीट करते हैं। यहां पर किराया को लेकर हुए विवाद में पहले टैक्सी चालक सिराज की पिटाई की गई। उसके बाद ऑटो चालकों से विवाद होने पर बाहर से गुंडा बुलाकर ऑटो चालकों से मारपीट की गई। पहले टैक्सीवालों ने विवाद के विरोध में परिचालन ठप किया। उसके बाद ऑटो चालकों ने भी परिचालन बंद कर दिया। जिसके कारण स्टेशन से शहर के अन्य क्षेत्र में यात्रा करनेवालों को परेशानी हुई। वहीं निजी कारवालों का कहना है कि टैक्सी चालकों से मामूली विवाद हुआ था। कोई मारपीट नहीं की गई। एक अन्य चालक का 150 रुपये के किराए को लेकर ऑटोवालों से विवाद हुआ, उसने बाहरी लोगों को लाकर ऑटो चालकों से मारपीट की। जिसे लेकर टैक्सीवाले बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। दोनों पक्षों के साथ थाने में समझौता भी हो गया। इसके बावजूद परिचालन बंद रखा गया है।

chat bot
आपका साथी