रेडक्रॉस सोसाइटी ने राहगीरों में बांटा मास्क

आसनसोल आसनसोल कोर्ट के समीप स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी आसनसोल शाखा की ओर से शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 04:27 PM (IST)
रेडक्रॉस सोसाइटी ने राहगीरों में बांटा मास्क
रेडक्रॉस सोसाइटी ने राहगीरों में बांटा मास्क

आसनसोल : आसनसोल कोर्ट के समीप स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी आसनसोल शाखा की ओर से शनिवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए राहगीरों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी आसनसोल शाखा के सचिव डॉ. श्यामल सान्याल के नेतृत्व में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करने के साथ राहगीरों को जागरूक किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. परेश शर्मा ने कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में जागरूकता अभियान के साथ लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया जाएगा। इसके अलावा रेडक्रॉस की टीम शहर के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करेगी। इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़े चिकित्सकों की टीम ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियमित मास्क का उपयोग करने व शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी आसनसोल शाखा के सचिव डॉ. श्यामल सान्याल, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण चटर्जी, सदस्य डॉ. लक्ष्मी गांधी, डॉ. परेश शर्मा, मो. इम्तियाज सहित रेडक्रॉस से जुड़े सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी