लाठीचार्ज के विरोध में पारा शिक्षकों की सभा

लाठीचार्ज के विरोध में पारा शिक्षकों ने की विरोध सभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:40 AM (IST)
लाठीचार्ज के विरोध में पारा शिक्षकों की सभा
लाठीचार्ज के विरोध में पारा शिक्षकों की सभा

आसनसोल : नदिया जिले के कल्याणी में आन्दोलन के दौरान पारा शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में बुधवार को एबीटीए द्वारा आसनसोल में प्रतिवाद सभा की गयी। नगरनिगम के समक्ष आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एबीटीए के अमितद्युति घोष ने कहा कि नदिया जिले के कल्याणी में पारा शिक्षक अपने बुनियादी हक के लिए आन्दोलन कर रहे थे। वह समान काम के लिए समान वेतन देने तथा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को सरकारी मान्यता देने की मांग पर आन्दोलन कर रहे थे। साल्टलेक में घेराव के दौरान भी पुलिस ने उनलोगों को बाधा दिया, उसके बाद जब कल्याणी में वह लोग धरना दे रहे थे, तो पुलिस ने उनपर बर्बरता से लाठियां बरसानी शुरू कर दी। यहां तक कि महिला शिक्षिकाओं को भी नहीं बख्शा गया। इस कार्रवाई ने सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है। एक ओर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, वहीं समाज गढ़नेवाले शिक्षकों पर लाठियां बरसायी जा रही है। जनता सब देख रही है। सही समय पर इसका जवाब देगी। सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी