कोलयरी में सितंबर के अंत तक शुरू होगा उत्पादन

पाण्डेश्वर खुट्टाडीह कोलियरी में कंटीन्यूअर माइंस चालू होने की अब उल्टी गिनती शुरू हो ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 05:20 PM (IST)
कोलयरी में सितंबर के अंत तक शुरू होगा उत्पादन
कोलयरी में सितंबर के अंत तक शुरू होगा उत्पादन

पाण्डेश्वर : खुट्टाडीह कोलियरी में कंटीन्यूअर माइंस चालू होने की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई। मशीन की सेटिग समेत अन्य कार्य लगभग 80 फीसद तक हो गया है। बाकी काम भी बहुत तेजी से किया जा रहा है। चीन से आइ मशीन को लगाया जा रहा है। चीन से सीमा पर मतभेद शुरू होने के पहले ही मशीन खरीदकर यहां आ गई थी। हालांकि कोरोना के कारण मशीन को सेट करने में बिलंब हुआ। ईसीएल प्रबंधन ने कोरोना के चलते और इंतजार करना नहीं चाहा और कार्य शुरू करवाया है। सितंबर माह के अंत तक खुट्टाडीह कोलियरी में कंटीन्यूअर माइंस से उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस मशीन से प्रत्येक दिन औसतन 1500-2000 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन होगा। मशीन चालू हो जाने के बाद पाण्डेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन को क्षेत्र का घाटा पाटने में सुविधा होगी। कोयला उत्पादन के लिए यह मशीन मिल का पत्थर साबित होगी।

chat bot
आपका साथी