मतगणना आज, विरोधी दलों के एजेंट नहीं रहेंगे मौजूद

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के बाद गुरूवार को मतगणना होगी। जिसके लिए प्रशासन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:02 AM (IST)
मतगणना आज, विरोधी दलों के एजेंट नहीं रहेंगे मौजूद
मतगणना आज, विरोधी दलों के एजेंट नहीं रहेंगे मौजूद

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के बाद गुरूवार को मतगणना होगी। जिसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन इस बार पहली बार मतगणना में विरोधी दल के कोई भी एजेंट मौजूद नहीं होंगे। केवल शासक दल के मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं एक माह तक चुनाव प्रक्रिया में जिस ढंग से सत्तारूढ़ दल के साथ विरोधी दलों के बीच चुनाव को लेकर जो उत्साह था व काफी फीका पड़ चुका है। किसी भी विरोधी दल के साथ आम लोगों में इस बार चुनाव परिणाम को लेकर कोई उत्साह नहीं देखा जा रहा है।

दुर्गापुर गर्वमेंट कॉलेज के नेताजी ओपन यूनिवर्सिटी के भवन में मतगणना होगी। जहां काफी संख्या में कर्मियों को भी लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसका पहला परिणाम साढ़े आठ बजे से आना शुरू हो जाने की उम्मीद है। इस बार प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए 52 टेबल बनाया गया है। एक राउंड में पांच से छह वार्ड का परिणाम आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है। मतगणना में प्रशासन की ओर से करीब तीन सौ कर्मियों को लगाया गया है। वहीं सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त भी प्रशासन की ओर से किया गया है। महकमा शासक शंख सांतरा ने कहा कि 52 टेबल बनाया गया है एवं साढ़े आठ बजे से परिणाम आने की उम्मीद है। हालांकि विरोधी दलों के नेताओं का कहना है कि चुनाव में जब लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने नहीं दिया गया तो मतगणना की क्या जरूरत है। ऐसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा कर देनी चाहिए थी। भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा कि चुनाव में हर बूथ पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया, फिर मतगणना की क्या जरूरत है। हमलोगों ने मतदान के दिन लूट को देखकर ही चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, ऐसे में मतगणना में हमें जाने की जरूरत नहीं। माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि जब जनता को लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने नहीं दिया गया तो फिर मतगणना में हमारे एजेंट को जाने की जरूरत नहीं। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने भी वहीं बातें कही।

chat bot
आपका साथी