रेड वॉलेंटियर ने मंदिर व बाजार को किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी बर्नपुर रेड वॉलेंटियर की ओर से बर्नपुर की सब्जी बाजार मंदिर सहित विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:38 PM (IST)
रेड वॉलेंटियर ने मंदिर व बाजार को किया सैनिटाइज
रेड वॉलेंटियर ने मंदिर व बाजार को किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी, बर्नपुर: रेड वॉलेंटियर की ओर से बर्नपुर की सब्जी बाजार, मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। बर्नपुर गुरुद्वारा के समीप स्थित माकपा कार्यालय से निकलकर रेड वॉलेंटियर की टीम बर्नपुर स्टेशन बाजार पहुंची और पूरे बाजार क्षेत्र को सैनिटाइज किया। प्रतिदिन बाजार सुबह 7 से 10 बजे खुलने के दौरान लोगों की भीड़ हो रही है। ऐसे में सब्जी बाजार को सैनिटाइज करने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। इसके बाद बर्नपुर शिवस्थान मंदिर में भी टीम के सदस्य पहुंचे और मंदिर को सैनिटाइज किया, इसके बाद एबी टाइप टाउनशिप क्वार्टर इलाकों में सैनिटाइजेशन किया गया। इस दौरान रेड वॉलेंटियर के सदस्य अंशुमन मुखर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी को जागरूक रहना होगा। मास्क लगाना होगा, टीका लेना होगा, तभी लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि रेड वॉलेंटियर के सदस्य पूरे राज्य में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। सैनिटाइजेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा। मौके पर अनुरजीत सेनगुप्ता, आयन मुखर्जी, पोलमी चक्रवर्ती, प्रशांत घोष, पिनाकी सरकार, आलोक रॉय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी