राहत के साथ आफत लेकर आयी बारिश, घंटों बिजली गुल

जागरण संवाददाता आसनसोल शिल्पांचल में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से मंगलवार दोपह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:41 AM (IST)
राहत के साथ आफत लेकर आयी बारिश, घंटों बिजली गुल
राहत के साथ आफत लेकर आयी बारिश, घंटों बिजली गुल

जागरण संवाददाता, आसनसोल : शिल्पांचल में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से मंगलवार दोपहर आयी बारिश ने राहत तो दी, लेकिन इसके साथ यह आफत भी साथ लेकर आयी। बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हुयी। आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने तथा बिजली के तार टूटने एवं खंभों के क्षतिग्रस्त होने के कारण घंटों बिजली गुल रहे। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में दोपहर से लेकर रात तक बिजली गायब रही। वहीं सुबह में डीवीसी के मैथन एवं पंचेत डैम से 23 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया। जिससे दामोदर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। मंगलवार की दोपहर अचानक आसमान में बादल छा गये। जिससे दिन में ही रात जैसा नजारा बन गया। इसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुयी। लगातार घंटों बारिश से शहर के नालियों का पानी जीटी रोड पर आ गया। जलजमाव के कारण काफी परेशानी हुयी। वहीं इस दौरान आंधी तूफान तथा वज्रपात के कारण बिजली विभाग के खंभे, फीडर आदि क्षतिग्रस्त हुये। जिसके कारण दोपहर से लेकर रात तक शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल रही है। डिसरगढ़, सालानपुर, अपकार गार्डेन, रेलपार के कुछ हिस्से, कुल्टी के कुछ हिस्से घंटों अंधेरे में डूबे रहे।

......

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक गणेश कुमार दास ने बताया कि बंगाल की खाड़ी उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव बना है। अगले 24 घंटे में इसके शक्तिशाली होने की संभावना है, इसलिए दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 5 अगस्त को पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम ब‌र्द्धमान के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। समुद्री इलाकों में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया। 6 अगस्त से बारिश कम होगी। उन्होंने बताया कि आसनसोल में मंगलवार शाम तक करीब 55 मिलीमीटर बारिश हुयी थी।

chat bot
आपका साथी