कोरोना का डर : अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे पांच से ज्यादा लोग

आसनसोल कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में भी हर दिन तीन सौ से ज्यादा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST)
कोरोना का डर : अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे पांच से ज्यादा लोग
कोरोना का डर : अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे पांच से ज्यादा लोग

आसनसोल : कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में भी हर दिन तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में चुनाव ने इस महामारी के प्रसार की संभावना को और भी बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए शुक्रवार को जिला शासक सह जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें एडीएम जी अभिजीत शेवाले सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को कोविड-19 को लेकर हाईकोर्ट की ओर से जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सख्ती से किए जाने की हिदायत दी गई। डीएम ने कहा कि चुनावी रैली या सभा सहित अन्य कार्यक्रम हो, उसमें आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना है। सभा में उपस्थित सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर आवश्यक है। जिनके पास नहीं है, उसे आयोजक उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा बैठने में शारीरिक दूरी का अनुपालन होना चाहिए। घर-घर जनसंपर्क के दौरान पांच लोगों से ज्यादा नहीं होने चाहिए। इसके साथ ही बाइक रैली में पांच-पांच वाहन करके निकलेंगे तथा एक जत्था के बाद दूसरे में आधे घंटे का अंतराल आवश्यक है। बैठक के दौरान कहा गया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, सभी की सक्रियता से ही इसे रोका जा सकता है। सभी लोगों को सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है। चुनाव के इस मौसम में तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। खासतौर से विभिन्न पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इसे सुनिश्चित करें कि चुनावी सभा व रैली सहित अन्य चुनावी कार्यक्रम व प्रचार में कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन हो।

chat bot
आपका साथी