युवाओं को रोजगार दिलाने को कृष्णा प्रयासरत

रेलपार आसनसोल मुख्य शहर और रेलपार में जरुरतमंदों के बीच शुक्रवार को राशन वितरित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 05:34 PM (IST)
युवाओं को रोजगार दिलाने को कृष्णा प्रयासरत
युवाओं को रोजगार दिलाने को कृष्णा प्रयासरत

रेलपार : आसनसोल मुख्य शहर और रेलपार में जरुरतमंदों के बीच शुक्रवार को राशन वितरित किए गए। समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने शुक्रवार को गोधूलि मोड़ काली मंदिर में 151 जरुरतमंदों को राशन किट प्रदान किया। वहीं संध्या में रेलपार रामा मारा डंगाल व आम बागान शिवमंदिर प्रांगण में 300 लोगों में कृष्णा रिलीफ किट के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। समाज के लिए वह बहुत कुछ करना चाहते हैं। गरीब कन्या जिसके माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण विवाह नहीं करा पा रहे। ऐसी कन्या का सामूहिक विवाह कराना, खिलाड़ियों के लिए एक खेल अकादमी का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को खेलकूद में आगे बढ़ने का मौका मिले। कहा कि उन्हें राजनीति में उतरने की कोई इच्छा नहीं है। वह सिर्फ गरीब जरुरतमंद जिनका कोरोना के कारण रोजगार छीन गया है, खाने-पीने की कमी है, वैसे लोगों की मदद करना चाहते हैं। परंतु ऐसे कामो में भी लोग बाधा दे रहे हैं। उन्होंने एक दिव्यांग बुजुर्ग को ट्राईसाइकिल प्रदान की। वहीं एक क्लब को खेल का सामान देने का भरोसा दिया। यहां पार्षद दीपक साव, राजीव कुशवाहा, बंटी सिंह, श्रीकृष्णा मिश्र, पारस यादव, अनंत प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी