राज्यपाल से हिसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा का अनुरोध

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान के भाजपा नेता सह पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी सोमवार को र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:04 AM (IST)
राज्यपाल से हिसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा का अनुरोध
राज्यपाल से हिसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा का अनुरोध

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान के भाजपा नेता सह पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राजभवन में मिले। उन्होंने राज्यपाल से जिले में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिसा की वास्तविक परिस्थिति को करीब से देखने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा करने का अनुरोध किया। जितेंद्र तिवारी ने राज्यपाल को जिले के विभिन्न हिस्सों में दो मई को परिणाम घोषणा के बाद से हुई राजनीतिक हिसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा के दिन से पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में भाजपा नेता और समर्थकों के घरों पर हमला, पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी एवं मारने पीटने की घटना लगातार हो रही है। राजनीतिक हिसा रुकने की नाम नहीं ले रही है। जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग सैकड़ो परिवार घर से बेघर हो गए हैं। भाजपा कार्यालय में सैकड़ों परिवार ने शरण लिए हुए है। उन्होंने कहा कि इसे अविलंब रोकना होगा। बेघर लोगों को घर वापसी करवाना होगा। वहीं उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह खुद एक बार जिले के हिसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति को देखें। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दें। गौरतलब है चुनाव के कुछ माह पहले ही जितेंद्र तिवारी टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं चुनाव में टीएमसी से हार गए। इसके बाद पांडवेश्वर के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक हिसा की घटनाएं हुई। कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई। उनके साथ मारपीट की गई। इसके डर से कई कार्यकर्ता अपने घर छोड़कर दूसरे जगह पलायन कर गए।

chat bot
आपका साथी