धैर्य का बांध टूटा तो कई के जीवन में आएगी तकलीफ

उखड़ा पांडेश्वर विधानसभा के बंकोला तालबगान में तीन हजार गरीबों को कंबल वितरण किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:24 PM (IST)
धैर्य का बांध टूटा तो कई के जीवन में आएगी तकलीफ
धैर्य का बांध टूटा तो कई के जीवन में आएगी तकलीफ

उखड़ा : पांडेश्वर विधानसभा के बंकोला तालबगान में तीन हजार गरीबों को कंबल वितरण किया गया। इस सभा में पांडेश्वर के विधायक जीतेंद्र तिवारी अपने लय में दिखे। जहां उन्होंने अपने विरोधियों को कड़ी चेतावनी भी दी। कहा कि जिसे भी गुस्सा है, वे मुझे गाली दें। पांडेश्वर की जनता के आंख में आंसू मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरे धैर्य की भी एक सीमा है। अगर मेरे धैर्य का बांध टूट गया तो कई के जीवन में तकलीफ आ जाएगी। हालांकि पांडेश्वर में विधायक जीतेंद्र एवं ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पिछले एक माह से एक मंच पर नहीं दिखा जा रहा है। दोनों अलग-अलग शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।

जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर में पैच में काम करने वाले गरीबों व ड्राइवर को बैठा दिया जा रहा है। एक समय तक मैं यह बर्दाश्त करूंगा। भगवान उन्हें बुद्धि दे कि गरीब पर अत्याचार न करे। उन्होंने दावा किया कि एक माह में तृकां का हर कार्यकर्ता उनके साथ मंच पर होगा। उन्होंने सुवेंदु अधिकारी पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि सात फरवरी को वे आसनसोल योगदान मेला करने आ रहे हैं। भाजपा योगदान करती रहे, हमारी नेत्री स्वास्थ्य साथी के माध्यम से हर दिन जीवन दान, कन्याश्री के माध्यम से हर दिन शिक्षा दान का मेला करती है। रूपश्री के माध्यम से हजारों बेटियों का कन्यादान करती है। चुनाव बीत जाने के बाद भाजपा का सफाया हो जाएगा। पांच साल से पांडेश्वर के लोगों का प्यार मिला। जब पांडेश्वर आता हूं तो प्यार देखने को मिलता है। मरते दम तक यहां के लोगों को नहीं भूल सकता। आने वाले दिनों में भी यह संबंध बना रहेगा। मौके पर उनकी पत्नी चैताली तिवारी, संजय यादव, गुरुप्रसन्न चक्रवर्ती, सदरूद्दीन हुसैन, प्रहलाद साव, आनंद सिंह, गिरिजा सिंह, सुनीता सिंह, दिनेश राउत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी