स्वास्थ्य के प्रति लोगों के प्रति करें जागरूक

दुर्गापुर: दुर्गापुर इस्पातनगरी के जयदेव मोड़ हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से रविवार को स्वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 06:10 PM (IST)
स्वास्थ्य के प्रति लोगों के प्रति करें जागरूक
स्वास्थ्य के प्रति लोगों के प्रति करें जागरूक

दुर्गापुर: दुर्गापुर इस्पातनगरी के जयदेव मोड़ हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बस्ती इलाकों के दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। सामान्य रोग के साथ साथ मधुमेह, स्त्री रोग व नेत्र की जांच की गई। उद्घाटन वार्ड पार्षद सह नगर निगम के सचेतक स्वरूप मुखर्जी, बी जोन पुलिस चौकी के अधिकारी अजय बाग ने किया।

पार्षद स्वरूप मुखर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक नहीं रहते है। जिससे बीमारियों के चपेट में आते है। मंदिर कमेटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर से लोगों को सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार भी आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए तत्पर है। यही वजह है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। मंदिर कमेटी का प्रयास सराहनीय है। मंदिर के पंडित रामजी पांडे ने कहा कि धर्म का प्रसार करने के साथ-साथ मंदिर कमेटी समाज कल्याण के दिशा में कार्य करने के लिए प्रयासरत है । इससे गरीब लोगों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि बस्ती इलाकों के लोग आíथक समस्या के कारण सही से इलाज नहीं करा पाते हैं। शिविर के जरिए लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथजागरुक किया जा रहा है। मौके पर कमेटी के चंद्र भूषण पांडे, कुमकुम पांडेय, सज्जाद हुसैन, तमाल भट्टाचार्य, समाजसेवी गगनदीप ¨सह, बापी नायक, श्याम पांडे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी