धंसान से दहशत में समय गुजार रहे आधा दर्जन परिवार

जेकेनगर जामुड़िया थाना क्षेत्र के मीठापुर माझी पाड़ा और कोड़ा पाड़ा के आधा दर्जन परिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:35 PM (IST)
धंसान से दहशत में समय गुजार रहे आधा दर्जन परिवार
धंसान से दहशत में समय गुजार रहे आधा दर्जन परिवार

जेकेनगर : जामुड़िया थाना क्षेत्र के मीठापुर माझी पाड़ा और कोड़ा पाड़ा के आधा दर्जन परिवार धंसान के भय से दहशत में दिन गुजार रहे हैं। स्थिति यह है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी इन परिवारों को दूसरे जगह पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है। ईसीएल प्रबंधन की ओर से दो क्वार्टरों की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन बाकी चार परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण वो दो परिवार भी बाकी चार परिवार को छोड़कर जाना नहीं चाह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धंसान से प्रभावित कुल छह परिवार की एक साथ व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक वे लोग अपने घर में ही रहना पसंद करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि 2012 में ही एडीडीए धंसान प्रभावित क्षेत्र घोषित कर पहचान पत्र दे चुका है। आठ वर्ष गुजरने के बाद भी एडीडीए ने उनलोगों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन पहले एमआइसी अभिजीत घटक आए थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को ईसीएल द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही थी। लेकिन ईसीएल मात्र दो परिवार को ही क्वार्टर देने की व्यवस्था किया है, जब तक सभी को एक साथ क्वार्टर नहीं मिल जाता। वे लोग धंसान प्रभावित अपने घर में ही रहना पसंद करेंगे। जो भी होगा सब एक साथ उसका सामना करेंगे।

chat bot
आपका साथी