छात्रावास में रात में निकलती है आवाज, छात्राएं भयभीत

जागरण संवाददाता दुर्गापुर दुर्गापुर के आइक्यू सिटी नर्सिंग कालेज की छात्राओं की परीक्षा नौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:11 PM (IST)
छात्रावास में रात में निकलती है आवाज, छात्राएं भयभीत
छात्रावास में रात में निकलती है आवाज, छात्राएं भयभीत

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : दुर्गापुर के आइक्यू सिटी नर्सिंग कालेज की छात्राओं की परीक्षा नौ अगस्त से शुरु होनी है। इसके पहले उनके छात्रावास में रात के समय डरावनी आवाज कुछ दिनों से सुनी जा रही है, जिससे छात्राएं परेशान है। छात्राओं ने आवाज निकलने की घटना की जांच की मांग की, अन्यथा छात्रावास बदलने को कहा। हालांकि इस दिशा में अब तक प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि छात्रावास प्रबंधन का कहना है कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, अचानक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद से ऐसी समस्या आ रही है।

आइक्यू सिटी नर्सिंग कालेज का छात्रावास शहर के विधाननगर स्थित डीएसएमएस भवन में है, जो किराए पर लिया गया है। वहां रहने वाली छात्रा बर्नाली मंडल, मौमिता प्रतिहार ने कहा कि कुछ दिन से रात में अजीब किस्म की आवाज आती है। रविवार की रात काफी डरावनी आवाज आयी। हमलोग प्रबंधन को जानकारी दे रहे है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। छात्रावास में सीसीटीवी भी नहीं है। ऐसे में कैसे आवाज आ रही है, कोई व्यक्ति डराने के लिए ऐसा कर रहा है क्या, आदि विषयों की जांच होनी चाहिए। अन्यथा दूसरे जगह छात्रावास को बदलना चाहिए। हमलोगों की परीक्षा भी होनी है, इस कारण हमलोग भी परेशान है, रात में कंपन भी यहां होता है। बांकुड़ा सोनामुखी निवासी एक छात्रा के पिता लालमोहन गोराई ने कहा कि जब छात्राओं को भर्ती किया गया था। उस समय कैंपस में छात्रावास देना था, लेकिन छात्रावास यहां दिया गया। कैसे ऐसा हो रहा है, इसकी जांच प्रबंधन को करनी चाहिए। इससे उनकी परीक्षा पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहीं छात्रावास कैंपस प्रबंधन की सिउली मुखर्जी ने कहा कि उनकी परीक्षा जब से घोषित हुई है, तभी से यह समस्या आ रही है। परीक्षा आफलाइन होना है, वे परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी