मालगाड़ी की चपेट में आने से ईसीएल कर्मी की मौत

अंडाल अंडाल-सैंथिया रेलमार्ग के काजोड़ा-सिदुली के बीच परासकोल कोलियरी श्मशान घाट के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:41 PM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से ईसीएल कर्मी की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से ईसीएल कर्मी की मौत

अंडाल : अंडाल-सैंथिया रेलमार्ग के काजोड़ा-सिदुली के बीच परासकोल कोलियरी श्मशान घाट के निकट एक व्यक्त की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी पहचान प्रभाकर प्रधान 50 साल के रूप में हुई। वह मूलरूप से ओडिशा का निवासी है। वह ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के मधुसुदनपुर में रहता था एवं परासकोल कोलियरी में जनरल मजदूर के रूप में कार्य करता था। उसके भतीजे ने बताया कि सुबह के समय वह रेलवे लाइन की ओर गया था, उसी समय मालगाड़ी की चपेट में आने से यह घटना हुई।

chat bot
आपका साथी