गंदगी फैलाने वाले दुकानदार चिह्नित

रेलपार: आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलपार सफी मोड़ से बढुव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 06:55 AM (IST)
गंदगी फैलाने वाले दुकानदार चिह्नित
गंदगी फैलाने वाले दुकानदार चिह्नित

रेलपार: आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलपार सफी मोड़ से बढुवा बाजार रेलवे टनेल तक युद्ध स्तर पर नाली की सफाई की गई। पिछले कई महीनों से यहां सफाई नहीं हुई थी। बोरो क्लर्क दीपक गुप्ता, सेनेटरी विभाग के सोमेन चटर्जी, प्रदीप दास की उपस्थिति में सेनेटरी विभाग के लगभग 25 सफाई कर्मी की टीम ने नाली की सफाई की। बोरो तीन के चेयरमैन के वार्ड प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने बताया कि बढ़ुवा बाजार से सफी मोड़ तथा इसके आसपास नाली के बगल में स्थित सब्जी दुकान, चाय दुकान, कचौड़ी दुकान सहित अन्य दुकानों का कब्•ा होने से नाली की सफाई नियमित नहीं होता है। साथ ही दुकानदार द्वारा प्लास्टिक, सब्जी के

पत्ते , पत्ता, छाई आदि गंदगी फेंके जाने से नाली जाम हो जाती है। इससे नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है। इससे सड़क तथा आसपास गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया कि बोरो तीन से सफी मोड़ तक छह ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया गया है। बोरो तीन प्रशासन की तरफ से जल्द नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ आसनसोल नगर निगम शहर में क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल की मुहिम चला रहा है, वही रेलपार बढुवा बाजार में लोगों द्वारा गंदगी फैलाना ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी