सरकार की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना पर चर्चा

आसनसोल : जिला रोड सेफ्टी कमेटी की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 07:51 PM (IST)
सरकार की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना पर चर्चा
सरकार की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना पर चर्चा

आसनसोल : जिला रोड सेफ्टी कमेटी की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला शासक शशांक सेठी ने की। इस दौरान राज्य सरकार की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना को लेकर चर्चा करते हुए कहा गया कि इसके लागू होने के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। नेशनल हाइवे पर मरम्मत व चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति की वजह से हादसा होने की संभावना को देखते हुए बैठक में उपस्थित एनएच के प्रतिनिधियों को इसे गंभीरता से लेने को कहा गया। बैठक के दौरान कहा गया कि बाइक सवारों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। हेलमेट नहीं पहनने वालों से कड़ाई से निपटा जाए। अस्पताल व स्कूल के निकट ट्रैफिक की अधिक सुरक्षा की व्यवस्था हो। बैठक में एडीएम खुर्शीद अली कादरी, एसडीओ प्रलय रायचौधरी, डीसीपी ट्रैफिक पुष्पा, एसीपी प्रशांत दास, सीएमओएच डॉ. देवाशीष हलदर, आरटीओ पुलक रंजन राय, एआरटीओ मानस हलदार, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी