एलआइसी के निजीकरण के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

एलआइसी के निजीकरण के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 May 2022 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2022 08:23 PM (IST)
एलआइसी के निजीकरण के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन
एलआइसी के निजीकरण के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

एलआइसी के निजीकरण के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में किया गया प्रदर्शन

- केंद्रीय संस्थाओं के निजीकरण का विरोध

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात कारखाना में सीटू संबद्ध हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन (एचएसईयू) की ओर से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसीआइ) के निजीकरण के खिालफ विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अन्य सरकारी संस्थाओं के निजीकरण का भी विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में श्रमिक शामिल हुए।

एचएसईयू के संयुक्त सचिव सौरव दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने, उनका शेयर बिक्री करने पर तुली है। अब एलआइसी का भी निजीकरण की ओर सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। सरकार का यह कदम दर्शाता है कि वह सरकारी संस्थान को निजी हाथों में देने पर तुली हुई है। वहीं बैंक, इस्पात संयंत्रों, रेलवे, कोयला खदानों हर क्षेत्र में सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकार को अपनी इस नीति का त्याग करना चाहिए, ताकि कोई बड़ी घटना न हो। केंद्र की ऐसी नीतियों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमलोग आंदोलन को और बड़ा रूप देंगे।

chat bot
आपका साथी