फाड़ी प्रभारी व विधायक के बीच बहसबाजी

संवाद सूत्र बराकर कुल्टी थाना के बराकर इलाके में पटाखा के खिलाफ पुलिस की ओर से अभिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 11:18 PM (IST)
फाड़ी प्रभारी व विधायक के बीच बहसबाजी
फाड़ी प्रभारी व विधायक के बीच बहसबाजी

संवाद सूत्र, बराकर : कुल्टी थाना के बराकर इलाके में पटाखा के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाने के दौरान भाजपा विधायक डा. अजय पोद्दार के साथ फाड़ी प्रभारी की बहस हुई। पुलिस अधिकारी द्वारा विधायक के साथ दु‌र्व्यवहार करने से नाराज भाजपाइयों ने स्टेशन मोड़ तथा फाड़ी रोड के पास सड़क जाम कर प्रर्दशन किया। एक घंटे तक जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर एसीपी पहुंचे एवं उनके आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं बराकर फाड़ी द्वारा गैरकानूनी पटाखा बेचने पर कुछ पटाखा जब्त भी किया गया है। जबकि इंफोटेनमेंट विभाग द्वारा पटाखों की विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया है।

हाई कोर्ट ने प्रदूषण फैलाने एवं तेज आवाज वाले पटाखा की बिक्री पर रोक लगा रखी है। इस कारण पुलिस की ओर से हर इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मामले में सफलता भी मिल रही है। बराकर में टिकू नामक एक युवक पटाखा की बिक्री कर रहा था। वहीं पुलिस एवं एंफोर्समेंट विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। पुलिस वहां से पटाखा जब्त करने पहुंची। इस बीच विधायक भी वहां पहुंच गए। जहां पटाखा को लेकर विवाद हुआ एवं फाड़ी प्रभारी के साथ विधायक की बहस हुई। वहीं भाजपाइयों ने पुलिस अधिकारी पर विधायक के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसीपी उमर अली मुल्ला, कुल्टी थाना, सांकतोड़िया, चौरंगी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं विधायक से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क जाम हटाया गया। विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि पुलिस की ओर से अभियान पर लोगों की भीड़ वहां जुट गई थी। मैं भी भीड़ देखकर वहां पहुंचा। जहां पटाखा जब्त को लेकर विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि दो किस्म के पटाखे यहां मिलते है। एक किस्म के पटाखे पर रोक है। इस बात पर पुलिस अधिकारी ने बहस शुरु कर दी। विधायक ने आरोप लगाया कि अवैध पटाखा बिक्री को लेकर पहले कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया है।

chat bot
आपका साथी