रात भर बजता रहा बैंक का अलार्म, लोग रहे परेशान

उखड़ा : अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट अंतर्गत ईसीएल के बंकोला जीएम बंग्लो के समीप स्थित पंजाब नेशनल बै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST)
रात भर बजता रहा बैंक का अलार्म, लोग रहे परेशान
रात भर बजता रहा बैंक का अलार्म, लोग रहे परेशान

उखड़ा : अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट अंतर्गत ईसीएल के बंकोला जीएम बंग्लो के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा कार्यालय से अचानक रात के समय अलार्म बजना शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची एवं जांच की। हालांकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस द्वारा शाखा प्रबंधक को भी जानकारी दी गई। रात से सुबह तक बैंक का अलार्म बजता रहा, जिससे वहां रहने वाले एवं रास्ते से गुजरने वाले लोग परेशान थे।

सोमवार की रात तकरीबन दस बजे अचानक बैंक का अलार्म बजने लगा। बैंक में अलार्म आपराधिक घटनाओं की सूचना देता है। ताकि उस आवाज से पुलिस की टीम वहां पहुंच जाए। अचानक अलार्म बजने की सूचना से लोगों में भय व्याप्त हुआ एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम भी वहां पहुंची एवं बैंक बंद होने के कारण चारों तरफ जांच की, लेकिन कुछ भी अप्रिय घटना का अंदेशा नहीं लगा। कार्यालय का गेट समेत सभी दीवारे ठीक थी। उधर लगातार अलार्म का बजना जारी रहा। कुछ न मिलने पर पुलिस की ओर से बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन पर जानकारी दी गई। काफी जांच के बाद पुलिस की ओर से चार जवानों को वहां तैनात कर दिया गया। सुबह बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार दास ने पहुंचकर जायजा लिया एवं पुलिस की टीम भी जांच की। लेकिन सब कुछ सुरक्षित था। तकनीकी समस्या के कारण अलार्म बजा था यह साफ होने पर अलार्म लगाने वाले कंपनी को सूचना दी गई। प्रदीप कुमार दास ने कहा कि अलार्म किसी तकनीकी खराबी के कारण रात में बजना शुरू हो गया था।

chat bot
आपका साथी