बाल विवाह रोकने वाली छात्राओं को साहसी पुरस्कार देगी सरकार

व‌र्द्धमान: राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कन्याश्री योजना शुरू की गई थी। ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2018 03:00 AM (IST)
बाल विवाह रोकने वाली छात्राओं को साहसी पुरस्कार देगी सरकार
बाल विवाह रोकने वाली छात्राओं को साहसी पुरस्कार देगी सरकार

व‌र्द्धमान: राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कन्याश्री योजना शुरू की गई थी। जिसके माध्यमिक से उच्च माध्यमिक पास होने पर छात्राओं को भविष्य में पढ़ाई जारी रखने के लिए आíथक मदद सरकार की ओर से दी जाती है। वहीं कन्याश्री योजना में शामिल छात्राओं को लेकर कन्याश्री क्लब भी बनाया गया है। जिसमें छात्राओं को रखा गया है। वे सामाजिक दायित्व निभाने के साथ-साथ बाल विवाह रोकने में भी पूर्व वर्धमान जिले में अहम भूमिका निभा रही है। पूर्व वर्धमान जिले में पिछले पांच माह में इन छात्राओं ने 116 बाल विवाह रोका है। यानि अपने सहपाठी की कम उम्र में शादी को रोका है। जिले के ग्रामीण इलाकों में गरीब माता-पिता आíथक तंगी या अन्य कारणों से बेटी की शादी तय कर देते थे। जिसकी सूचना मिलते ही पूर्व वर्धमान जिले के विभिन्न कन्याश्री क्लब की छात्राओं ने अपने शिक्षकों या अधिकारियों के साथ उनके घर जाकर शादी को रोका है। छात्राओं के इस प्रयास को देखकर मंगलवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माटी उत्सव मंच से उन छात्राओं को साहसी पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस को इसका आदेश भी दिया। ताकि उनके उत्साह को बढ़ाया जाए। माटी उत्सव के मंच से कन्याश्री क्लब की दस छात्राओं को उन्होंने प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। जिससे छात्राओं में खुशी देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी