पुरानो एडीआरएम बंगला बनेगा पार्क

आसनसोल बुधा रेल कालोनी में रहने वालों रेल कर्मियों के बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए शिशु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:33 PM (IST)
पुरानो एडीआरएम बंगला बनेगा पार्क
पुरानो एडीआरएम बंगला बनेगा पार्क

आसनसोल बुधा रेल कालोनी में रहने वालों रेल कर्मियों के बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए शिशु पार्क बनाया जाएगा। साथ ही उक्त स्थान के समीप एक सौ वर्ष पुराने एडीआरएम बंगला को धरोहर का रुप दिया जाएगा। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक पीके मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल क्षेत्र में निरंतर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही रेल कर्मियों की कालोनियों का सुंदरीकरण के साथ ही उनके बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कालोनियों में पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम खर्च में रेल कालोनियों के रखरखाव व उनके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पार्क, योगा सेंटर का जो शेड बनाया जा रहा है, उसमें रेलवे की पुरानी वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है। जिससे कम खर्च में मजबूत और आकर्षक बनाया जा सके। डीआरएम श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों विद्यासागर स्टेशन परिसर में जनता के लिए लगभग साढ़े तीन लाख की लागत से 28000 वर्ग फिट क्षेत्र में ईश्वरचंद्र विद्यासागर पार्क एवं आर्ट गैलेरी खोली गई है। पार्क बनने से रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटने के साथ उक्त स्थान का सुंदरीकरण हो गया। ऐसा कर ईश्वरचंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई। डीआरएम ने बताया कि आसनसोल शताब्दी पार्क से होकर शहर के विभिन्न स्थानों के नालों के पानी को संरक्षण कर उसको उपयोग में लाने की योजना बनायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी