15 लाख की दवा चोरी में ट्रांजिट रिमांड

आसनसोल : भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में फर्जी कागजात दिखाकर 15 लाख रुपये मूल्य की दवाई च

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 10:25 PM (IST)
15 लाख की दवा चोरी में ट्रांजिट रिमांड
15 लाख की दवा चोरी में ट्रांजिट रिमांड

आसनसोल : भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में फर्जी कागजात दिखाकर 15 लाख रुपये मूल्य की दवाई चुरा लेने के आरोप में भुवनेश्वर से आयी पुलिस ने मंगलवार को ओडिसा गंजाम के विपिन स्वाईन एवं पांडेश्वर निवासी अलामत अंसारी को आसनसोल एसजेएम के कोर्ट में पेश कर चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लिया। इसके पश्चात दोनों आरोपियों को लेकर भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गयी। भुवनेश्वर जीआरपी कांड संख्या 142-16 के तहत आरोपियों को भुवनेश्वर के सीजीएम न्यायालय में पेश किया जायेगा। विनित हो कि भुवनेश्वर की बुलेट एक्सप्रेस कारगो नामक कंपनी ने कोलकाता से भुनेश्वर के लिए 15 लाख की दवा गत 5 सितंबर 2016 को बुक करायी थी 12 सितंबर को आरोपी ने फर्जी कागजात दिखाकर भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से 15 लाख की दवा लेकर भाग गया था। पुलिस के अनुसार, बताया जाता है कि दवा लेने के लिए वोटर कार्ड जमा किया गया था। जो गंजाम ओडिसा निवासी बुलू स्वाईन और सुशांत प्रधान के नाम था। पुलिस का मानना है विपीन स्वाईन एवं अलामत अंसारी ही बुलू स्वाईन और सुशांत प्रधान है। सनद रहे कि डकैती की योजना बनाने के मामले में रानीगंज से विपीन स्वाईन एवं अलामत अंसारी की गिरफ्तारी हुई थी।

chat bot
आपका साथी