जलापूर्ति बंद की शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पीएचई द्वारा नर्समुंदा कोलियरी आवास व आसपास के निजी आवासों के निकट स्थित प

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST)
जलापूर्ति बंद की शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पीएचई द्वारा नर्समुंदा कोलियरी आवास व आसपास के निजी आवासों के निकट स्थित पीएचई के जलापूर्ति पाइप लाइन काट देने के विरोध में स्थानीय महिलाओं का एक समूह शुक्रवार को आसनसोल नगरनिगम पहुंचा। यहां प्रशासक बोर्ड सदस्य तापस बनर्जी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने पहुंची सुशीला चौधरी, चित्रा दूबे, दयमंती देवी, नीतू ¨सह, दीपू महतो आदि ने बताया कि उस इलाका में कुआं या चापाकल भी नहीं है, जिससे कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। पीएचई का पाइप लाइन वहां काफी वर्ष पुराना है, लेकिन अचानक ही पीएचई ने अकारण ही लाइन काट दिया। जिससे उनलोगों को काफी समस्या हो रही है। कोलियरी क्वार्टरों में तो कोलियरी प्रबंधन ने टैंकर से पानी देना शुरू किया है, लेकिन निजी क्षेत्र में रहनेवालों के समक्ष पानी को लेकर विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। प्रशासक बोर्ड सदस्य तापस बनर्जी ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी