खान दुर्घटना में मृतकों की याद में सभा

संवाद सहयोगी, जामुडि़या : ईसीएल केंदा एरिया में 25 जनवरी 1994 को हुई खान दुर्घटना में मारे गए 55 श्र

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 01:08 AM (IST)
खान दुर्घटना में मृतकों की याद में सभा

संवाद सहयोगी, जामुडि़या : ईसीएल केंदा एरिया में 25 जनवरी 1994 को हुई खान दुर्घटना में मारे गए 55 श्रमिकों की याद में ईस्ट केंदा स्थित शहीद पार्क में रविवार को स्मरण सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए ईसीएल केंदा एरिया के महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा कि न्यू केंदा कोलियरी में वर्ष 1994 में हुई अगलगी की घटना ईसीएल की सबसे बड़ी खान दुर्घटना है। ऐसी दुर्घटना दुबारा न हो इसके लिए ईसीएल का सुरक्षा विभाग पूरी तरह से तत्पर है। खान दुर्घटना पर काबू पाने के लिए ईसीएल प्रबंधन के साथ-साथ श्रमिकों को भी सजग रहना होगा। शोकसभा के दौरान आइएनटीटीयूसी के महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 1994 में हुई अगलगी की घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है। सुरक्षा के प्रति प्रबंधन की उदासीनता के कारण दुर्घटना घटी थी। शोकसभा के पहले उपस्थित ईसीएल पदाधिकारी, श्रमिक संगठन के नेताओं एवं मृत श्रमिकों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान कार्मिक प्रबंधक (प्रभारी) आरसी श्यामल, एजेंट सोमनाथ सिन्हा, मैनेजर इंद्रनील चटर्जी, टीके सिंह, ए भट्टाचार्य, रूपक चक्रवर्ती, मुकुल बनर्जी, इंटक के पार्थो भट्टाचार्य, अनाथ बंधु बनर्जी, एटक के अखिलेश सिंह, रघु सिंह, केएमसी के उपेंद्र पासवान, केआर पांडेय, सीटू के पंकज सिंहा, बीएमएस के गौर पाल, जीएम उपाध्याय, मुनाजीर हुसैन, नरेश गोप, अनूप बनर्जी, निमाई वर्णवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी