चैंबर ने डीआरएम व डीसीएम को किया सम्मानित

By Edited By: Publish:Sat, 31 Aug 2013 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2013 08:41 PM (IST)
चैंबर ने डीआरएम व डीसीएम को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रानीगंज : रानीगंज चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से शुक्रवार की शाम आसनसोल के डीआरएम संजय सिंह गहलौत व सीनियर डीसीएम आरडी वाजपेयी को सम्मानित किया गया। मौके पर रानीगंज के पंचायत समिति अध्यक्ष डॉ. सेनापति मंडल, आसनसोल चैंबर अध्यक्ष सुब्रत दत्त, समाजसेवी गौरीशंकर नंदी, सिटीजन काउंसिल अध्यक्ष डॉ. आरडी बोस, अरुण राय उपस्थित थे।

चैंबर अध्यक्ष विजय खेतान ने कहा कि रानीगंज चैंबर व्यवसायियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता है। यहीं वजह है कि पूरे देश में अपना सुनाम अर्जित किया है। कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने डीआरएम को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। खेतान ने कहा कि हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव आसनसोल में करने, डबलडेकर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, सियालदह बलिया, विभूति और पूर्वा एक्सप्रेस का रानीगंज में ठहराव की मांग की गयी। व‌र्द्धमान से आसनसोल के बीच प्रत्येक घंटा पैसेंजर ट्रेन देने की भी मांग की। डीआरएम गहलौत ने कहा कि उनकी मांगें सही है। आसनसोल में हावड़ा राजधानी का ठहराव काफी दिनों से महसूस किया जा रहा है। इसे हमलोग गंभीरता से लेंगे। इस अवसर पर कन्हैया सिंह ने भी विचार रखा। सचिव युगल किशोर गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी