बिहार ले जाई जा रही 100 बोतल शराब जब्त

रेलपार आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कल्ला मोड़ ब्रिज के स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 05:33 PM (IST)
बिहार ले जाई जा रही 100 बोतल शराब जब्त
बिहार ले जाई जा रही 100 बोतल शराब जब्त

रेलपार : आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कल्ला मोड़ ब्रिज के समीप छापेमारी कर 100 बोतल विदेशी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 54 हजार रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी ने बताया कि जब्त शराब बिहार के बांका ले जाई जा रही थी। आसनसोल नार्थ थाना के एसआई शिवशंकर बसाक को गुप्त सूचना मिली कि एक वैन में चार लोग विदेशी शराब लेकर कल्ला मोड़ होते हुए बिहार के बांका ले जाई जा रही थी। सूचना के आधार पर नार्थ थाना पुलिस के एसआई शिवशंकर बसाक अपनी टीम के साथ कल्ला मोड़ ब्रिज के पास पहुंचे और वैन का इंतजार करने लगे, वैन जैसे ही कल्ला मोड़ ब्रिज के समीप पहुंची। पुलिस ने वैन को रुकवाकर वैन की जांच शुरू की, जिससे वैन में बैठे लोगों में हडकंप मच गया। पुलिस ने जब वैन की तलाशी ली तो उसमे 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतल मिली, जिसे पुलिस जब्त कर वैन में बैठे चंदन कुमार, पंकज मंडल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसके पश्चात वैन को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि विदेशी शराब बिहार ले जाई जा रही थी, सभी आरोपितों को शनिवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी