डंपिग जोन को लेकर ब्लॉक प्रमुख नाराज

संवाद सूत्र नौगांव नौगांव ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:19 AM (IST)
डंपिग जोन को लेकर ब्लॉक प्रमुख नाराज
डंपिग जोन को लेकर ब्लॉक प्रमुख नाराज

संवाद सूत्र, नौगांव : नौगांव ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौल गांव से पाली गाड़ के बीच बनाए गए डंपिंग जोन पर चर्चा की। डंपिग जोन नियमानुसार नहीं बनाने में उन्होंने संबंधित कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सोमवार को आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ऑलवेदर निर्माण कार्य में कंपनी मानकों की धज्जियां उड़ा रही हैं। विपरीत डंपिग स्थल बना रहे हैं, जिनमें दरारें आ रही हैं और वह धस रहे हैं। इनकी जांच के लिए कई बार जिला प्रशासन को भी लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में मनरेगा कार्यो में आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए बीडीओ को शिकायती काउंटर बनाने के निर्देश दिए, जिसमें सप्ताह में बुधवार और शनिवार को मनरेगा कार्यो की शिकायतें सुनी जाएंगी। कहा मनरेगा की कुछ योजनाओं पर कार्य शुरू नहीं हुआ और जॉब कार्डधारकों के खातों में पैसा आ गया, जो मनरेगा कर्मचारियों की लापरवाही उजागर कर रही है। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख किशन राणा, बीडीओ डीएस भंडारी, ऑलवेदर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कादिर अहमद, मनरेगा अधिकारी विपिन रमोला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी