शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने पूरी रात दिया पहरा

शराब की दुकान के खिलाफ नौगांव के ग्रामीणों ने शनिवार रात बिल्ला के पास पहरा दिया। रविवार को ग्रामीणों ने बिल्ला में प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 04:36 PM (IST)
शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने पूरी रात दिया पहरा
शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने पूरी रात दिया पहरा

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: शराब की दुकान के खिलाफ नौगांव के ग्रामीणों ने शनिवार रात बिल्ला के पास पहरा दिया। रविवार को ग्रामीणों ने बिल्ला में प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि जब नौगांव क्षेत्र के नाम से कोई शराब की दुकान है ही नहीं तो फिर यहां दुकान क्यों खोली जा रही है।

शनिवार शाम को जब ग्रामीणों भनक लगी की बिल्ला के पास शराब माफिया दुकान खोलने जा रहे हैं तो गांव की सभी महिलाएं मौके पर पहुंची तथा रात भर महिलाओं ने वहां पहरा दिया। शराब की दुकान का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। रविवार दोपहर को महिलाओं ने शराब माफिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

जिला पंचायत सदस्य विमला रावत ने कहा कि बीते वर्ष नौगांव में शराब की दुकान थी। इस दुकान का ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद यह दुकान निरस्त की गई थी। लेकिन उसके बाद भी दूसरे स्थान की दुकान को शराब माफिया नौगांव क्षेत्र में खोल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि नौगांव क्षेत्र में किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ममता देवी, जरड़ा गांव की प्रधान प्रमिला देवी, मीना देवी, पवित्रा देवी, कुसुम देवी, राजवीर राणा, बलवीर आदि मौजूद थे।     

 यह भी पढ़ें: विरोध हुआ तो मोबाइल वैन में खोल दी शराब की दुकान         

यह भी पढ़ें: सीएम के जनता दरबार में भी शराब की दुकानों का विरोध

यह भी पढ़ें: अवैध शराब के जखीरे के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार  

chat bot
आपका साथी