घटतौली को लेकर वाहन स्वामियों ने जताई नाराजगी

संवाद सूत्र, नौगांव : रंवाई जौनपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बैठक आयोजित की गई। संग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 06:56 PM (IST)
घटतौली को लेकर वाहन स्वामियों ने जताई नाराजगी
घटतौली को लेकर वाहन स्वामियों ने जताई नाराजगी

संवाद सूत्र, नौगांव : रंवाई जौनपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बैठक आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष राजमोहन परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन और वाहन स्वामियों ने खाद्यान्न के तहत हो रही घटतौली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में उन्होंने संबधित विभाग से विकासनगर में लगे बड़े तराजू को डामटा व बड़कोट खाद्यान्न गोदाम में लगाने की अपील की।

मोटर मालिकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि खाद्यान्न गोदाम विकासनगर से उठने वाले राशन को एक साथ बड़े तराजू में तौलकर भेजा जा रहा है, जबकि बड़कोट व डामटा खाद्यान्न विभाग मे एक एक कट्टा छोटे तराजू से तोला जा रहा है। जिससे खाद्यान्न के भार में कमी आ रही है। और घट रहे राशन को वाहन मालिकों से वसूला जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। संगठन में सर्व सहमति से बैठक में प्रस्ताव पारित कर विभाग से दोनों जगह एक प्रकार तराजू लगाने की मांग की है। इसके अलावा मोटर मालिकों ने संगठन की बैठक में डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ोत्तरी, खाद्यान्न टेंडर, ढुलान और भुगतान आदि पर भी विचार किया।

बैठक में उपेंद्र ¨सह असवाल, मदन ¨सह रावत, राकेश शारदा, सूरत ¨सह रावत, कबूल ¨सह पंवार, गब्बर ¨सह रावत, कृष्ण ¨सह रावत, कुशाल ¨सह जयाड़ा, कृपाल ¨सह धनाई, कृपाल, चन्द्रमोहन ¨सह, देवेन्द्र ¨सह रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी