उत्तरकाशी के पांच निकायों में 42 हजार मतदाता

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभागीय अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:24 PM (IST)
उत्तरकाशी के पांच निकायों  में 42 हजार मतदाता
उत्तरकाशी के पांच निकायों में 42 हजार मतदाता

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभागीय अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दे दिए हैं। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिलाधिकारी ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी हैं।

शुक्रवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 नवंबर रविवार को पांच निकाय नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी, नगरपालिका चिन्यालीसौड़, नगरपालिका बड़कोट, नगर पंचायत पुरोला और नगर पंचायत नौगांव में कुछ 42730 मतदाता हैं। जिनमें 22593 पुरुष और 20137 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पांच निकाय चुनाव में 43 मतदान केंद्र, 52 मतदेय स्थल, 24 संवेदनशील स्थल, 10 अतिसंवेदनशील स्थल, आठ जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 नोडल, प्रभारी अधिकारी, पांच उडन दस्ते, सात स्थैतिक टीम, 311 मतदान कार्मिक पुरुष, 67 महिला मतदान कार्मिक, 200 मतगणना कार्मिक, 15 बस और 5 टैक्सी होंगे। कहा शुक्रवार शाम पांच बजे प्रचार प्रसार की प्रक्रिया थम जाएगी। कहा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ददनपाल ने चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था चौक-चौबंद करने की बात कही। कहा सामान्य मतदान स्थल में दो पुलिस और एक होमगार्ड जवान तैनात रहेगा। अतिसंवेदनशील मतदान स्थल में चार-चार पुलिस के जवान की तैनाती रहेगी। चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर आइएएस प्रशिक्षु नमामि बंसल, सीओ मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी