हर्षिल रवाना हुए 15 स्नो बाइर्कस

उत्तरकाशी अगर आप बाइक राइडिग के शौकीन हैं और बर्फ में रोमांच भरे कुछ दिन बिताना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:14 AM (IST)
हर्षिल रवाना हुए  15 स्नो बाइर्कस
हर्षिल रवाना हुए 15 स्नो बाइर्कस

उत्तरकाशी : अगर आप बाइक राइडिग के शौकीन हैं और बर्फ में रोमांच भरे कुछ दिन बिताना चाहते हैं, तो चले आइए उत्तरकाशी। यहां वेयर ईगल डेयर हर्षिल घाटी में बाइक राइडिग के गुर सिखाएगी। वेयर ईगल डेयर लंबे समय से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर्षिल घाटी में स्नो कैम्प का आयोजन कर रही है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वेयर ईगल डेयर के 15 सदस्यीय दल को तीन दिवसीय स्नो कैम्प और स्नो बाइक राइडिग कैम्प के लिए काशी विश्वनाथ चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी ने बताया कि उनके अनुभवी ट्रेनर पर्यटकों को तीन दिन तक बर्फ के बीच स्नो बाइक राइडिग का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही शहर के लोगों को बर्फ के बीच कठिनाई और सुकून भरी ग्रामीण जीवन शैली से रुबरु करवाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयर ईगल डेयर का यह प्रयास उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रशंसनीय है। (संस)

chat bot
आपका साथी