बगैर अनुमति ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटकों से मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : बिना अनुमति के डोडीताल टैकिंग पर गए दो विदेशी पर्यटकों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 03:00 AM (IST)
बगैर अनुमति ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटकों से मांगा जवाब
बगैर अनुमति ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटकों से मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : बिना अनुमति के डोडीताल टैकिंग पर गए दो विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन बल) और वन विभाग की टीम ने अगोड़ा के आगे जाने से रोक दिया और रेस्क्यू कर उत्तरकाशी ले आए। प्रशासन के अनुसार ये पर्यटक बिना अनुमति और बिना गाइड पोर्टर के बर्फबारी की चेतावनी के बीच डोडीताल की ट्रै¨कग पर गए थे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने दो विदेशी पर्यटकों से जवाब मांगा है।

20 जनवरी को फ्रांस निवासी महिला पर्यटक रहेटी मएवा व स्पेन निवासी पुरुष पर्यटक कैब्रे ब्रोलाज डोडीताल के बेस कैंप गांव अगोड़ा पहुंचे, जहां किसी होम स्टे में ये पर्यटक ठहरे। मंगलवार की सुबह बर्फबारी के बीच ये पर्यटक डोडीताल के लिए बढ़े। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। इस पर प्रशासन ने वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम भेजी। इस टीम ने अगोड़ा से आगे जाने से इन पर्यटकों को रोका तथा वापस उत्तरकाशी लाई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जैसे ही प्रशासन के पास यह सूचना आई कि बर्फबारी के बीच दो विदेशी पर्यटक अगोड़ा से डोडीताल की ओर गए हैं तथा बर्फ में फंस सकते हैं, इस पर एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम भेजी गई। दोनों पर्यटकों को उत्तरकाशी पहुंचाया गया। बर्फबारी के कारण इन दिनों डोडीताल ट्रैक बंद किया हुआ है। मौसम सही होने पर भी पर्यटक बिना अनुमति के डोडीताल की ट्रै¨कग नहीं कर सकते हैं। ये दोनों पर्यटक बिना अनुमति के गए थे। इसलिए इन विदेश पर्यटकों से इस मामले में जवाब मांगा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी