चार साल से हैंडओवर नहीं हुआ छात्रावास

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बना छात्रावास सफेद हाथी साबित हो र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 05:08 PM (IST)
चार साल से हैंडओवर  नहीं हुआ छात्रावास
चार साल से हैंडओवर नहीं हुआ छात्रावास

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बना छात्रावास सफेद हाथी साबित हो रहा है। सुदूरवर्ती गांवों के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनवाया गया था। छात्रावास को बने चार वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह शिक्षा विभाग के हैंडओवर नहीं हुआ है। जिससे छात्र-छात्राओं को 1991 में जर्जर हो चुकी टीचर्स कॉलोनी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

तहसील मुख्यालय के शहीद विपिन शाह राइंका भटवाड़ी में दसवीं व बारहवीं के छात्र छात्राएं जान जोखिम में डालकर जर्जर टीचर्स कॉलोनी में रहने को मजबूर हैं, जिसमें कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। 1991 में भूकंप से क्षतिग्रस्त कॉलोनी में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी और शौचालय की। कॉलोनी में रह रहे दूरस्थ गांव पिलंग और सिल्ला के नौ छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रखी है। वहीं रामलीला मैदान भटवाड़ी के समीप पुराने जर्जर छात्रावास को तोड़कर 28 लाख की लागत से नया छात्रावास बनाया गया। इसको बने चार वर्ष हो चुके हैं। जिसको कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आज तक शिक्षा विभाग के हैंडओवर नहीं कर पाया है। जिसके कारण सुदूरवर्ती सिल्ला, पिलंग, तिहार, कुज्जन, भंगेली के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार का कहना है उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कई बार लिखित रूप में हैंडओवर के लिए पत्र भेजा है। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से छात्र-छात्राओं को रहने में असुविधा हो रही है।

chat bot
आपका साथी