ओएफसी लाइन बनी यातायात में रुकावट

पुरोला : पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर जगह-जगह ओएफसी लाइन बिछाने को खोदी जा रही नालियां दुघ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 04:30 PM (IST)
ओएफसी लाइन बनी यातायात में रुकावट
ओएफसी लाइन बनी यातायात में रुकावट

पुरोला : पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर जगह-जगह ओएफसी लाइन बिछाने को खोदी जा रही नालियां दुर्घटनाओं का सबब बनते जा रहे हैं, गुरुवार सुबह हिमाचल से देहरादून जा रहे सेब की पेटियों से लदे दो ट्रक पुरोला-मोरी सड़क पर

सुनाली के पास साइड देते समय अचानक नाली में धंस गए। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। गनीमत रही कि ट्रक सड़क से बाहर नहीं गिरा। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोनिवि की जेसीबी आने पर नाली में धंसे ट्रक को बाहर निकाला गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ओएफसी लाइन खुदने और हररोज हिमाचल से 10-10 टायर वाले दर्जनों सेबों की पेटियों से भरे ट्रक की आवाजाही से कई जगह सड़क में बरसात का पानी भरने और सड़क दबने से गड्ढे बन गए हैं मोरी-पुरोला रोड पर साइड देते हुए ट्रक नाली में धंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया, गनीमत रही कि इस हादसे से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी