तय समय पूरा करें परियोजना का निर्माण

संवाद सूत्र पुरोला सतलुज के अधिकारियों ने बीते बुधवार को निर्माणाधीन मोरी नैटवाड़ जल विद्यु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:33 PM (IST)
तय समय पूरा करें परियोजना का निर्माण
तय समय पूरा करें परियोजना का निर्माण

संवाद सूत्र, पुरोला: सतलुज के अधिकारियों ने बीते बुधवार को निर्माणाधीन मोरी नैटवाड़ जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया। सतलुज के अधिकारियों ने निर्देश दिए कि तय समय पर इस परियोजना को तैयार करें।

मोरी-नैटवाड़ जल विद्युत परियोजना के निरीक्षण में सतलुज जल विद्युत परियोजना के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा, निदेशक वित्त एएस बिद्रा, निदेशक सिविल कंवर सिंह, निदेशक मानव संसाधन गीता कपूर शामिल हुए। अधिकारियों की इस टीम ने मोरी टौंस नदी परियोजना का निरीक्षण किया तथा परियोजना निर्माण की प्रगति जानी। साथ ही निर्धारित समय के अंदर परियोजना निर्माण पूरा करने के निर्देश निर्माण करा रहे अधिकारियों को दिए। निरीक्षण दौरान तीनों निदेशकों व सतलुज अधिकारी ने निर्माण कार्य व विभिन्न घटकों डायवर्जन, एचआइटी, एडिट-1 व 2, एमएटी व सीवीटी प्रणाली का जायज लिया। साथ ही परियोजना निर्माणाधीन कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस मौके पर तीनों निदेशकों ने परियोजना ट्रांसफार्मर हाल जंक्शन का भी उद्घाटन किया। निदेशक मानव संसाधन गीता कपूर ने प्रभावित परिवारों, स्थानीय प्रतिनिधियों ग्रामीणों को परियोजना से भविष्य में होने वाले लाभ बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा जनप्रतिनिधियों से परियोजना निर्माण समय पर पूरा करने में सहयोग की अपील की। निरीक्षण के दौरान मोरी-नैटवाड़ परियोजना के एजीएम आरके जगोता, एजीएम देहरादून देवेंद्र बडेरा, कमलेश भारद्वाज एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी