शंखनाद प्रतियोगिता में आयुष व मोहित अव्वल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : महाशिवरात्रि पर्व पर विश्वनाथ मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 06:33 PM (IST)
शंखनाद प्रतियोगिता में  आयुष व मोहित अव्वल
शंखनाद प्रतियोगिता में आयुष व मोहित अव्वल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : महाशिवरात्रि पर्व पर विश्वनाथ मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिव महिमा के वर्णन से लेकर शंखनाद, श्लोक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। मां राज राजेश्वरी कुटेटी कला संगम की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

विश्वनाथ में जूनियर वर्ग में श्लोक गायन में सिद्धेश्वर उनियाल प्रथम, आजाद नौटियाल द्वितीय, अरुणा उनियाल व आयुष नौटियाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में शंखनाद प्रतियोगिता में आयुष नौटियाल प्रथम, अवधेश चंद बहुगुणा द्वितीय व अवधेश भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग से श्लोक गायन प्रतियोगिता में स्वाति नौटियाल प्रथम, मनीष नौटियाल द्वितीय, श्रुति नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शंखनाद प्रतियोगिता में मोहित उनियाल प्रथम, कुलदीप सेमवाल द्वितीय, अशोक रांगड़ तृतीय स्थान पर रहे।

इसके बाद माँ राज राजेश्वरी कुटेटी कला संगम की ओर से काशी विश्वनाथ मन्दिर में भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। इसी बीच रात्रि में ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री ने शिव कथा का वाचन किया। इस अवसर पर वीपी बलूनी, मोहन डबराल, प्रताप ¨सह रावत, ओमप्रकाश सेमवाल, प्रहलाद, जगेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी