आपदा के कार्यो को आगे बढ़ाना प्राथमिकता: डीएम

By Edited By: Publish:Sun, 13 Jul 2014 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jul 2014 06:25 PM (IST)
आपदा के कार्यो को आगे  बढ़ाना प्राथमिकता: डीएम

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि आपदा से जुड़े कार्यो को सही ढंग से पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए वे जल्द ही सभी विभागों से बैठक कर आगे की कार्यवाही करेंगे।

2009 बैच के आईएएस सी रविशंकर इससे पूर्व सिडकुल हरिद्वार के जीएम रहे। उत्तरकाशी में बतौर डीएम कार्यभार ग्रहण करने के बाद सी रविशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यो को तेजी से किया जाएगा। इसके अलावा बीआरओ से समन्वय स्थापित कर सड़कों की दशा में सुधार लाया जाएगा। उन्होंने गंगोत्री यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू करने की भी बात कही। इसके लिए यात्रा से जुड़े विभागों को हर पहलू पर नजर रखने के निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला योजना व राज्य योजना के कार्यो और बजट की स्थिति की भी लगातार समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपदा कार्यो में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए पहले से चल रही कार्यवाही या जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी