मनमानी शुल्क के विरोध में अभिभावकों को धरना प्रदर्शन जारी

बड़कोट: निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी प्रवेश शुल्क और मान्यता न होने पर भी वसूली की जा रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 06:11 PM (IST)
मनमानी शुल्क के विरोध में अभिभावकों को धरना प्रदर्शन जारी
मनमानी शुल्क के विरोध में अभिभावकों को धरना प्रदर्शन जारी

बड़कोट: निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी प्रवेश शुल्क और मान्यता न होने पर भी वसूली की जा रही धनराशि के विरोध में बड़कोट तहसील परिसर में अभिभावकों का तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा।

गुरुवार को विचिन रावत के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरने पर बैठे अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। आक्रोशित अभिभावकों ने कहा कि बीते दिनों निजी स्कूलों की मनमानी की जांच के लिए एक पत्र उपजिलाधिकारी बड़कोट को दिया गया था। प्रशासन ने अभी तक उस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मजबूर होकर अभिभावकों को तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा। कहा अब यदि समय रहते नियम विरुद्ध चल रहे निजी स्कूलों और उनके द्वारा वसूली गई प्रवेश शुल्क की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर दीपक ¨सह, बृजमोहन, विकास चौहान, पवनदेव, लोकेश चौहान, हरदीप चौहान, सुभाष नौटियाल, अरुण थपलियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी