गंगा में गंदगी डालने पर मीट विक्रेता पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : भागीरथी (गंगा) में गंदगी डालने पर एक वाहन चालक के खिलाफ कोतवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:34 PM (IST)
गंगा में गंदगी डालने पर  मीट विक्रेता पर मुकदमा
गंगा में गंदगी डालने पर मीट विक्रेता पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : भागीरथी (गंगा) में गंदगी डालने पर एक वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय में वाहन चालक को जमानत मिल गई।

सोमवार रात करीब 9 बजे इमरान (मीट विक्रेता) निवासी नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी मातली, मारुति वैन से मटन चिकन की दुकानों से निकलने वाली गंदगी के कट्टों को तिलोथ पुल के समीप भागीरथी नदी में उड़ेल रहा था। इस बीच भैरव चौक निवासी राजेंद्र ¨सह मलूड़ा ने वाहन चालक की हरकत देखी और उसे घटनास्थल पर दबोच दिया। इस बीच वहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा गया तथा जमकर हंगामा हुआ। आस्था के साथ खिलवाड़ और मां गंगा को दूषित करने को लेकर कोतवाली में इमरान के खिलाफ गालीगलौच, जान से मारने की धमकी और नदी को दूषित करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि इमरान स्थानीय मांस विक्रेताओं को मुर्गे मारकर बेचता था, जिनकी गंदगी वह सोमवार देर रात नदी में गिरा रहा था। कहा आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी कौन है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी