अब दोनों लापता बच्चियों को ढूढेंगी एसडीआरएफ

हरकीदून घाटी के गंगाड़ गांव के जंगल से लापता हुई दो बालिकाओं का पता पांच दिन बाद भी नहीं चल सका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 10:39 PM (IST)
अब दोनों लापता बच्चियों को ढूढेंगी एसडीआरएफ
अब दोनों लापता बच्चियों को ढूढेंगी एसडीआरएफ

संवाद सूत्र, पुरोला : हरकीदून घाटी के गंगाड़ गांव के जंगल से लापता हुई दो बालिकाओं का पता पांच दिन बाद भी नहीं चल सका। इन बालिकाओं की तलाश के लिए शनिवार को चार सदस्यीय राजस्व टीम गंगाड़ के लिए रवाना हो गई, जबकि एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम रविवार से बचाव अभियान शुरू करेगी। गंगाड़ा गांव सड़क मार्ग स्थल तालुका से 14 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है।

जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर मोरी तहसील के गंगाड़ गांव की 10 और 12 साल की दो सगी बहनें 3 नंवबर को जंगल में गाय चुगाने और लकड़ी लेने गई थी। लेकिन, देर शाम तक घर नहीं लौटी तो स्वजनों की चिता बढ़ी। मंगलवार रात को स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी स्वजनों और ग्रामीणों ने बच्चियों की तलाश की। साथ ही गंगाड़ निवासी राजपाल के माध्यम से सूचना मोरी तहसील में पहुंचाई।

शनिवार सुबह राजस्व टीम खोज बचाव के लिए निकली। लेकिन, शनिवार की शाम तक भी कुछ पता नहीं चल सका। स्वजनों ने प्रशासन को बताया कि जहां बच्चियों गाय चुगाने के लिए गई थी वहां एक नाला भी है। जिसमें काफी पानी है। उन्होंने बच्चियों के बहने के साथ जंगल में भटकने की आशंका भी जताई। मोरी के तहसीलदार मोरी चमन सिंह ने बताया कि शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बच्चियों की खोजबीन को गंगाड भेजी। रविवार को एसडीआरएफ की टीम को गंगाड़ भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी